श्रेणी
बिना श्रेणी

बाग में पेड़ से लटकता मिला विवाहित महिला का शव हत्या की आशंका।

बाग में पेड़ से लटकता मिला विवाहित महिला का शव हत्या की आशंका,मृतका के भाई ने लगाया अपने नशेड़ी बहनोई पर हत्या का आरोप !!

अयोध्या थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मीरपुर कांटा  मजरे धनई का पुरवा गांव के बाहर एक बाग में आम के पेड़ से करीब पैंतीस वर्षीय एक विवाहिता का लटकता शव पुलिस ने बरामद किया है. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. जबकि मृतका के भाई ने अपने बहनोई सहित सगे सम्बन्धियों पर हत्या का आरोप लगाया है

शनिवार के सुबह ग्राम धनई का पुरवा गांव के बाहर एक बाग में आम के पेड़ की डाल से विवाहिता का शव  लटकता पाया गया. किसी ग्रामीण की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.पुलिस के अनुसार गांव निवासी तीन बच्चों की मां गायत्री का का शव  गांव के बाहर एक बाग में उसी की साड़ी से बंधे फंदे से पेड़ की डाल से लटकता मिला.शव को पेड़ की डाल से उतरवाकर मौके पर पहुंचा मृतका के  पति साहबदीन उर्फ बड्डी से उसकी शिनाख्त करवाई गई। मृतका के पति ने बताया कि वह शनिवार की सुबह घर से निकली थी. इसके बाद पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.इस बीच सूचना पाकर मायके से पहुंचे विवाहिता के भाई धमसादीन ने आरोप लगाया पिछले कुछ साल से उसका बहनोई नशेड़ी होने के कारण उसकी बहन का उत्पीड़न करने लगा था.धमसादीन ने कहा कि लगभग डेढ़ माह पहले ही उसकी बहन मायके में लगभग डेढ़ वर्ष रहकर ससुराल वापस लौटी थी.बहन के गायब होने मरने की सूचना उसके बहनोइ ने समय पर नही दिया.महिला का शव पेड़ की ऊंची डाल से लटकता मिला है.उस पेड़ पर उसकी बहन चढ़ कर फांसी नही लगा सकती. भाई ने आरोप लगाया कि उसकी बहन की हत्या कर आत्म हत्या का रूप दिया गया है. मृतका के भाई ने बताया कि वह घटना की शिकायत रौनाही थाने पर किया है.

पूंछे जाने पर थाना प्रभारी दीपेंद्र सिंह ने बताया विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया गया है.उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट व घटना की जांच-पड़ताल के बाद ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

image

image

एडिटर इन चीफ़ शशांक सिंह's avatar

एडिटर इन चीफ़ शशांक सिंह द्धारा

मो० 9621222000

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें