श्रेणी
बिना श्रेणी

जिंदगी की जंग हार गयी उन्नाव पीड़िता।

उन्नाव रेप पीड़िता ने तोड़ा दम,करीब 95 % तक जलाई गई युवती ने दिल्ली के सफदरगंज हॉस्पिटल में बीती रात तोड़ा दम,अंतिम इच्छा जताई आरोपियों को फांसी के तख्ते पर चढ़ता देखना चाहती थी.वह जिंदा रहना चाहती थी।

क्या था पूरा मामला

देश व प्रदेश में महिलाओं पर हो रहा अत्याचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. हैदराबाद के तेलंगाना में कुछ दिन पहले एक वेटेनरी डॉक्टर के साथ गैंगरेप कर उसे जला दिया गया था. तब से लेकर आज तक देश भर में रेप और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर लोंगो में आक्रोश उबल रहा है .तो वही आज 5 नवम्बर की सुबह एक और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था. उन्नाव में रेप पीड़िता को आरोपियों ने मिट्टी का तेल डालकर जला दिया गया था.पता चला पीड़िता अपने मुकदमे की पैरवी के लिए ट्रेन से रायबरेली के लिए निकली थी

इस बीच उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र के गौरा मोड़ पर सुबह ट्रेन पकड़ने जा पीड़िता को गैंगरेप के दो आरोपियों ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया.इससे पहले पीड़िता को युवकों ने लाठी, डंडे व चाकू से हमाला किया गया और फिर उस पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी गई थी.पीड़िता के चीखने चिल्लाने पर आसपास के लोगों मौके पर पहुंचे तो सभी आरोपी भाग निकले. पीड़िता को गंभीर हालत जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे कानपुर भेजा गया.लेकिन फिर भी रेप पीड़िता का हालत और नाजुक होने की वजह से उसे लखनऊ रेफर किया गया .इसके बाद उसे एयर लिफ्ट करते हुए दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.इसके बाद 6 दिसम्बर शुक्रवार की रात 11:40 पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.पीड़िता के पिता ने कहा पुलिस ने उसके बेटी के मरने की सूचना तक पुलिस द्वारा नही दी गई थी.शादी का झांसा देकर शिवम तिवारी पीड़िता के साथ यौन शोषण करता रहा.बाद में मुकर गया तो पुलिस केस दर्ज हुआ.इसके बाद रायबरेली में केस दर्ज होने के बाद मुकदमे की पैरवी करने के दौरान जेल से रिहा होते ही शिवम ने उसे 5 दिसम्बर को जिंदा जला दिया गया.पीड़िता ने भाई को गले लगाकर कहा मैं जिंदा रहना चाहती हूं. वह पांचो मुजरिमों को फांसी के तख्त पर लटकता देखना चाहती थी.

image

एडिटर इन चीफ़ शशांक सिंह's avatar

एडिटर इन चीफ़ शशांक सिंह द्धारा

मो० 9621222000

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें