तहसीलपुर टोल पर बनी रही पुलिस की निगरानी
अयोध्या : बाबरी विध्वंस के दिन 6 दिसंबर को नेशनल हाईवे 28 पर स्थिति तहसीनपुर टोल प्लाजा पर दिन भर पुलिस की सतर्कता और कड़ी निगरानी बनी रही.इस दौरान टोल पर आवागमन करने वाले छोटे-बड़े संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की संघन तलाशी एवं चेकिंग होती रही.
बाबरी मस्जिद के विध्वंस की 27वी के दिन शुक्रवार को तहसीनपुर टोल प्लाजा पर भी रौनाही पुलिस की सतर्कता और निगरानी बनी रही.इस दौरान लखनऊ से चलकर अयोध्या शहर की तरह जाने वाले वाहनों में शामिल मोटर साईकिल से लेकर बड़े वाहनों की चेकिंग दिन भर होती रही रही. एसआई राम गुप्ता एसआई मो. अमीन पुलिस कांस्टेबल रामविलास यादव,सागर प्रजापति, नागेंद्र राजभर,संजय कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने टीम के साथ टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों में कार आदि की डिग्गी खोलकर उसमें रखे गए सामानों की जांच पड़ताल किया. यही नहीं इस दौरान बिना हेलमेट पहनकर बाइक चलाने वालों को भी रोक कर सतर्कता की दृष्टि से उन्हें पुलिस ने समझाया और हेलमेट पहना कर रवाना किया. पूंछे जाने पर थाना प्रभारी रौनाही दीपेंद्र सिंह ने बताया कि सतर्कता की दृष्टि से टोल प्लाजा पर संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की चेकिंग करवाई जा रही है.जो सुबह से लेकर रात तक चलेगी.


