श्रेणी
बिना श्रेणी

सरयू नदी में नाव पीपा पुल से टकराकर पलटने से 32 लोगों में 12 लोग खुद तैरकर बच गए ।

*नाव दुर्घटना में रुदौली के  सभासद शिव प्रकाश कसौधन के छोटे भाई  शिक्षक संदीप भारतीयम की दुखद मौत*

रुदौली-अयोध्या ।
*सरयू नदी में नाव पीपा पुल से टकराकर पलटने से 32 लोगों में 12 लोग खुद तैरकर बच गए ।

image

image

एक व्यक्ति का शव नदी से हुआ बरामद। जिसकी पहचान  शिक्षक संदीप गुप्ता के रूप में हुई है* । पुलिस और स्थानीय लोग राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं । निर्माणाधीन पीपा पुल हादसे का कारण है । भारी संख्या में ग्रामीणों का लगा जमावड़ा। लोगों की तलाश जारी। उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के ऐली परसौली कैथी घाट का मामला है
अयोध्या पुलिस भी रेस्क्यू के लिए रवाना।रुदौली थाना क्षेत्र के सरयू घाट पर जल पुलिस व अन्य अधिकारी मौके पर। उमरी बेगमगंज व रुदौली की सीमा है घटना स्थल।

एडिटर इन चीफ़ शशांक सिंह's avatar

एडिटर इन चीफ़ शशांक सिंह द्धारा

मो० 9621222000

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें