अयोध्या
हाईकोर्ट की तर्ज पर होगा अयोध्या कचहरी परिसर का सिक्योरिटी फॉर्मूला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों व वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ जिला जज ने की बैठक।बार काउंसिल के द्वारा के प्राप्त अधिवक्ताओं के आई कार्ड के अलावा एक और आई कार्ड किया जाएगा निर्गत।अधिवक्ताओं के मुंशीओ को भी जारी किया जाएगा पहचान पत्र।कचहरी में आने वाले वादकारियों का भी बनेगा गेट पास।बिना प्रवेश कार्ड के कचहरी परिसर के अंदर प्रवेश रहेगा निषेध।कचहरी परिसर को हाई सिक्योरिटी जोन में तब्दील करने का जिला जज बार एसोसिएशन फैजाबाद वा जिला अधिकारी के के बीच चल रही है वार्ता।कल दिन में 11:00 बजे बार एसोसिएशन की बुलाई गई बैठक।
श्रेणी
