अयोध्या।
आरा मसीनों पर पहुंच रही प्रतिबंधित लकड़ियों की खेप।मवई थाना क्षेत्र के मवई चौराहे पर संचालित आरा मशीनों पर प्रबंधित लकड़ियों की खेप पहुंच रही है।जबकि प्रतिबंधित वृक्षों की कटान पर पुलिस व वन विभाग दोनों पूर्णतयः रोक लगाने का दावा कर रहे है।ऐसे में सवाल उठता है जब कटान पर रोक लगी है।तो इन आरा मशीनों पर प्रतिबंधित आम शीशम की लकड़ियों की चिरान कैसे हो रही है।
श्रेणी
