अयोध्या।
लापरवाही के चलते मिनी स्टेडियम का बुरा हाल।खेल की दुनिया से दूर हो रहे युवा,क्रिकेट कुश्ती,कबड्डी,वालीबाल,फुटबॉल बैडमिंटन आदि के लिए बना था मिनी स्टेडियम,हाल ए दुर्दशा बता रहा है मिनी स्टेडियम,ग्रामीण स्तर पर हुआ था मिनी स्टेडिम का निर्माण,सोहावल तहसील क्षेत्र के कोटडीहसरैया में मिनी स्टेडिम का बुरा हाल,खेल की दुनिया से क्षेत्र के युवाओं को किया जा रहा दूर,हौसला अफजाई तो दूर की बात,सिस्टम की उदासीनता के चलते मिनी स्टेडिम का दिख नहीं रहा कोई वारिश,लावारिश पड़ा है कोटडीहसरैया का मिनी स्टेडियम,स्थानीय जनप्रतिनिधियों का उसी मार्ग से होता है आवागमन,खर्चीले मामले को देख कसते हैं किनारा,नहीं करना चाहते कोई ऐसा काम।
श्रेणी





