अयोध्या।
साइकिल सवार की ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत।नौवा का कुवाँ मार्ग दौलतपुर के पास हुआ हादसा,मृतक रौनाही थाना क्षेत्र के पण्डितपुर गांव का,मौके पर रौनाही पुलिस ने पहुंचकर ट्रैक्टर ट्रॉली को लिया कब्जे में,शव को भेजवाया पोस्टमार्टम के लिए।
श्रेणी
