दिल्ली : आज तिहाड़ जेल आएगा पवन जल्लाद
, 1 फरवरी को चारों दोषियों को फांसी देगा, तिहाड़ जेल में डमी को फांसी देने का ट्रायल करेगा, निर्भया के दोषियों को सुबह 6 बजे फांसी।
दिल्ली : दोषी प्रदीप और मनोज की सजा पर बहस आज, दिल्ली कड़कड़डूमा कोर्ट में सजा पर बहस होगी, रेप, अपहरण और पॉक्सो एक्ट के तहत दोषी करार, दुष्कर्म के समय गुड़िया 5 साल की थी, मामले में कुल 59 गवाहियां हुई थी, 15 अप्रैल 2013 को गुड़िया लापता हुई थी।
