ब्रेकिंग
अयोध्या।
अयोध्या में चल रही है हाफ मैराथन दौड़।अवध विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर से निकली हाफ मैराथन दौड़। 21 किलोमीटर की होगी हाफ मैराथन दौड़।नाका बाईपास से होकर मकबरा ओवरब्रिज पुष्पराज चौराहा कृष्णा पैलेस सदर तहसील कचहरी चौराहे से बाएं मुड़ कर डीएम आवास होकर अयोध्या विकास प्राधिकरण होते हुए सआदतगंज हनुमान गढ़ी कैंट की तरफ निर्मली कुंड तिराहा दाएं मुड़ कर तोप चौराहे से होते हुए कनौसा नियावां चौराहा गुदरी बाजार देवकाली बाईपास राजमार्ग से होते हुए वापस लौटेगी विश्वविद्यालय के आईईटी परिसर।सांसद लल्लू सिंह महापौर ऋषिकेश उपाध्याय डोगरा रेजीमेंट के डिप्टी कमांडेंट उन्नीकृष्णन हाफ मैराथन दौड़ को दिखाई हरी झंडी। इस मौके पर नगर विधायक वेद गुप्ता भी रहे मौजूद। समापन के मौके पर पुरस्कार वितरण करेंगे कमिश्नर एमपी अग्रवाल।
श्रेणी

