बाराबंकी।
दिन दहाड़े सरेआम पति ने काट दिया पत्नी का सिर।कटा सिर लेकर निकल पड़ा सड़क पर,पुलिस ने किया गिरफ्तार,पति अखिलेश रावत की दो वर्ष पहले रंजनी (25) से शादी हुई थी।पारिवारिक विवाद में आक्रोशित पति ने सरेआम हसिया से पत्नी की गर्दन काट दी,हाथ में कटा सिर लेकर पति थाने जाने के लिए सड़क पर निकल पड़ा,रास्ते में पुलिस ने किया गिरफ्तार,जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बहादुरपुर गांव का मामला।
श्रेणी
