बिग ब्रेकिंग
अयोधया।
अयोध्या तक न्यूज की खबर का हुआ बड़ा असर।दो बड़े भ्रष्ट कोटेदारों की सरकारी गल्ले की दुकानें हुईं सस्पेंड,घटतौली को लेकर ग्रामीणों ने उठाई थी आलाधिकारियों से आवाज,1 किलो ग्राम के बाँट की तौल पर 1 किलो 60 ग्राम बता रहा था इलेक्ट्रॉनिक काँटा,अयोध्या तक न्यूज पर खबर चलने के बाद हुई बड़ी कार्यवाही,दो अलग अलग ग्राम सभाओं के कोटेदारों की सरकारी गल्ले की दुकाने हुईं सस्पेंड,खाद्य एवं रसद विभाग के जाँच अधिकारी मनोज सिंह ने की सरकारी गल्ले की दुकाने सस्पेंड,जाँच में पाए गए दोषी,अन्य कोटेदारों को भेजा चेतावनी पत्र,अगर किसी कोटेदार द्वारा अनियमितता बरती गई तो होगी कड़ी कार्यवाही,विकास खण्ड सोहावल के साल्हेपुर निमैचा एवं कटरौली ग्राम सभा के सरकारी गल्ले की दुकानें हुईं सस्पेंड।
श्रेणी
