अयोध्या। जिले के पुलिस महकमे में भारी फेरबदल।एसएसपी आशीष तिवारी ने 14 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है।रिकाबगंज चौकी प्रभारी अमित को कारागार चौकी की कमान जबकि कारागार चौकी पर रहे संजय कुमार यादव को रिकाबगंज चौकी की कमान सौंपी गई है।शीतला प्रसाद मिश्र को प्रभारी चौकी हवाई पट्टी,जय किशोर अवस्थी को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी शाहगंज बनाया गया है।योगेंद्र यादव को कन्हईकला चौकी से कोतवाली अयोध्या भेजा गया है।जबकि रंजीत यादव को अयोध्या कोतवाली से प्रभारी चौकी कन्हई कला बनाया गया है।जोखन यादव को कोतवाली अयोध्या से थाना तारुन तथा हरिदत्त पाठक को पुलिस लाइन से कोतवाली अयोध्या भेजा गया है।भीमसेन यादव को बीकापुर से थाना खंडासा व अवधेश मौर्य को पुलिस लाइन से थाना महराजगंज भेजा गया है।इसके साथ जयलाल को पुलिस लाइन से थाना महराजगंज व सदाशिव तिवारी को पुलिस लाइन से थाना पूराकलंदर भेजा गया है।हैदरगंज थाने में तैनात उपनिरीक्षक हरिराय को पुलिस लाइन में किया गया तो राजेश कुमार को पुलिस लाइन से थाना हैदरगंज भेजा गया है।
श्रेणी
