अयोध्या : देश में फैली कोरोना महामारी से लोगो को बचाने लिये सरकार द्वारा लगाये गये लॉक डाउन के कारण व्यावसायिक प्रतिष्ठान लगभग 45 दिन लगातर बंद रहा,जिसकी वजह रोज के नुकसान के साथ व्यवसाइयों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है,उनकी इस परेशानियों को महसूस करते हुए,अयोध्या जनपद के ग्राम रौनाही निवासी पूर्व बसपा प्रत्याशी हाजी फ़िरोज़ खान गब्बर ने हाजी ‘जुबेर खान मार्केट’ सहित अपने सभी जगहों पर रह रहे आवासीय या प्रतिष्ठान करने वाले किरायेदारो के दो माह का किराया माफ करने की घोषणा की है,यही नही उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से ऐसे मकान या मार्केट मालिको से अपील भी किया है कि अपने सभी किरायदारों के लिये इस तरह की मदद में आगे आए,जिससे उनके हुए नुकसान की थोड़ी बहुत भरपाई हमारे आपके सहयोग से हो सके,श्री गब्बर ने कहा अपने व्यवासियक अथवा आवासीय किराएदारो के लिये मुसीबत की इस घड़ी में हमें आपको मिलकर उनका साथ देने की जरूरत है और मुसीबत के समय में ऐसा करना हमारी और आपकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है.
