श्रेणी
बिना श्रेणी

अयोध्या : सोहावल ब्लाक की B.D.O से क्षेत्र की तमाम समस्याओं को लेकर शशांक सिंह ने किया मुलाकात।

भारी बारिश की वजह से क्षेत्र की सड़कों की दुर्दशा पर सोहावल ब्लाक की बीडीओ मोनिका पाठक से हुई मुलाकात।दर्जनों गांवों तो ऐसे हैं जहां इस समय पैर रखने को जमीन नहीं है,जैसे मानो कोई मलबा बहकर आया हो,सोहावल क्षेत्र के खिरौनी ग्राम सभा के दुर्जन का पुरवा में नाली ना बनने से गांव में कीचड़,व गंदगी का अंबार है,ग्रामीणों में क्षेत्र के ग्राम प्रधान के प्रति काफी रोष व्याप्त है,तो वहीं मीरपुर कांटा ग्राम सभा में छोटी गालिबपुर में भी यही हाल है,गांव के मुख्य मार्ग पर अभी कालिख तक नहीं लग पाई है,स्वच्छ भारत अभियान को ठेंगा दिखाता यह हाल सोहावल पूर्वी भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार भी बताने सोहावल बीडीओ के पास पहुंचे थे,मंडल उपाध्यक्ष ने ग्राम सभा पण्डित पुर मजरे धारमल पुर,और ग्राम सभा अरथर मजरे अबनपुर की सड़कों हाल बताने पहुंचे हैं,आपको बताते चलें कि स्वच्छता की बयार गिने चुने गांवों में नहीं अपितु जनपद के लगभग 2 दर्जन गांवों में देखने को मिलेगी,गड्ढा मुक्त योजना को ठेंगा दिखती क्षेत्र की सड़कें अभी बैर हाल जस के तस रहेगी,खैर बीडीओ सोहावल ने कहा अभी नई योजना नहीं आई है,अभी केवल गांव गांव सार्वजनिक शौचालय बनाने की गति तीब्र है,अभी मैं कुछ नहीं कर सकती।सोहावल पूर्वी मण्डल उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार को आष्वस्त किया कि जैसे ही कार्य योजना चलेगी वैसे ही सड़के बनना प्रारम्भ हो जायेगीं।इस अवसर पर अभिषेक कुमार,रोहित,पवम कुमार,राजेन्द्र,सुमित कुमार,आदि सोहावल पूर्वी मण्डल उपाध्यक्ष के साथ रहे।

एडिटर इन चीफ़ शशांक सिंह's avatar

एडिटर इन चीफ़ शशांक सिंह द्धारा

मो० 9621222000

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें