अयोध्या : – यूपी में आज रात 10 बजे से 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन को देखते हुए सोहावल बाजार में सोहावल तहसील उपजिलाधिकारी विजय कुमार मिश्र ने किया औचक निरीक्षण।कई दुकानों का किया चालान, तो वहीं 6 दुकानों को किया शील,औचक निरीक्षण में उपजिलाधिकारी सोहावल के साथ रौनाही थाना प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह मय पुलिस फोर्स के साथ रहे मौजूद,उपजिलाधिकारी सोहावल ने अपने औचक निरीक्षण में सोहावल बाजार में दुकानों पर सामाजिक दूरी का उलंघन करने वाले दुकानदारों पर गिरी गाज,किसी के यहां दर्जनों लोगों की भीड़ दिखी,तो किसी के यहां मास्क नहीं,तो किसी के यहां सेनिटाइजर की डिबिया ही नदारत दिखी,खामियों को देखते हुए सोहावल बाजार के दुकानदारों पर चालान,एवं दुकानों को शील करने की गाज गिरी।
