श्रेणी
बिना श्रेणी

अयोध्या :- कोरोना के नाम पर धनउगाही का जयकरन वर्मा ने किया विरोध।

अयोध्या :- कोरोना के नाम पर सरकार की धन उगाही जयकरन वर्मा
10 जुलाई को सोहावल सुचिता गंज बाजार में ठेला वालों से सब्जी वालों से व अन्य दुकानदारों से तथा बाजार में गए ग्राहकों से क्षेत्रीय प्रशासन ने कोरोना के नाम पर खूब धन उगाही की जहां एक तरफ लॉकडाउन के चलते छोटे-मोटे दुकानदार वह जनता परेशान थी वही कोरोना के नाम पर भारी जुर्माना देना पड़ा इतना ही नहीं दुकानदारों से नाम पूछा गया और उनको जुर्माने की रसीद थमा दी गई उनका दोष क्या है उनकी गलती क्या है दुकानदार या मोटरसाइकिल वाला यह भी नहीं समझ सका जो सरासर गलत है कांग्रेस नेता जयकरण वर्मा ने सुचिता गंज बाजार में हुई वसूली का विरोध किया है और उच्च अधिकारियों से मांग की है कि इस तरह से जनता को बेवजह परेशान ना किया जाए श्री वर्मा ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी एक तरफ विधानसभा वार बार बरचुवल रैली 11जुलाई शनिवार से करने जा रही है क्या इनके लिए उत्तर प्रदेश में दूसरा कानून है भारतीय जनता पार्टी के लोग जगह-जगह मीटिंग कर रहे हैं उन पर पुलिस का डंडा नहीं चल पा रहा है विपक्षियों पर गरीबों पर किसानों पर पुलिस लगातार डंडों के बदौलत धन उगाही कर रही है और उनको परेशान किया जा रहा है 3 दिन के lock-down पर भी वर्मा ने चुटकी लेते हुए कहा कि 500 केस था फिर लॉक डाउन लगाकर उसको 500000 बना दिया अब 3 दिन के लॉकडाउन से क्या निष्कर्ष निकलेगा इसको भी सरकार को जनता के सामने बताना चाहिए गरीब विरोधी किसान विरोधी व्यवसाई विरोधी यह सरकार अब ज्यादा दिन की मेहमान नहीं है 2022 में जनता इनको मुंहतोड़ जवाब देने का काम करेगी श्री वर्मा ने कहा कि अगर प्रशासन का रवैया जनता के साथ इसी तरह रहा तो जनता सड़कों पर आने को बाध्य होगी।

एडिटर इन चीफ़ शशांक सिंह's avatar

एडिटर इन चीफ़ शशांक सिंह द्धारा

मो० 9621222000

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें