सांसद लल्लू सिंह ने संसद में फ्रॉड पोजी कम्पनियों के विषय में उठाई थी आवाज,जालसाजों की धर पकड़ को लेकर संसद भवन में गूंजी थी आवाज,जिलाप्रशासन नहीं पकड़ पा रहा जालसाजों को,विकास खण्ड सोहावल अरथर निवासी मनीष सिंह पुत्रगण बलदेव सिंह ने गवाएं 10 लाख रुपए, जिन्होंने 6 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी करने का शिकायती पत्र रौनाही थाने एवं एसएसपी के यहां दिया है,एसएसपी आशीष तिवारी ने जालसाजों पर कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया है।

