अयोध्या।
समाजवादी पार्टी जनपद अयोध्या के नवनियुक्त ज़िला उपाध्यक्ष एवं बीकापुर विधानसभा के प्रभारी एजाज़ अहमद द्वारा जारी एक प्रेस नोट के माध्यम से कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता का सम्मान एवं संगठन की मज़बूती ही हमारा लक्ष्य होगा एजाज़ अहमद ने कहा कि पार्टी ने जिस उम्मीद के साथ यह ज़िम्मेदारी हमें सौंपी है उसका असर शीघ्र दिखेगा!बीकापुर विधानसभा के प्रभारी के तौर पर पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं एवं पदाधिकारियों के साथ मिलकर बूथ कमेटी के गठन के साथ-साथ सेक्टर एवं जोन का भी गठन किया जाएगा! समाजवादी पार्टी के ज़िला अध्यक्ष श्री गंगा सिंह यादव जी के निर्देश पर बीकापुर विधानसभा के विधानसभा अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार पटेल के सहयोग से बीकापुर विधानसभा में प्रत्येक 10 बूथ पर एक सेक्टर, और 8 सेक्टर पर 1 जोन बनाकर संगठन को मज़बूत करने की दिशा में कार्य करना शुरू कर दिया गया है!
उत्तर प्रदेश की वर्तमान योगी सरकार से आम जनता पीड़ित है और वह परिवर्तन चाहती है पार्टी के एक-एक सदस्य मिलकर 2022 में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं!
एजाज़ अहमद ने समाजवादी पार्टी का ज़िला उपाध्यक्ष एवं बीकापुर विधानसभा का प्रभारी जैसी अहम ज़िम्मेदारी मिलने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ,समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल जी ,समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री गंगा सिंह यादव जी ,सहित जनपद अयोध्या के सभी वरिष्ठ नेताओं के प्रति अपना आभार भी व्यक्त किया है!
