श्रेणी
बिना श्रेणी

कोरोना से त्रस्त देश, 3 दिन में 1 लाख नए केस।

नई दिल्ली कोरोना के मामले 10 लाख के पार, प‍िछले 24 घंटे में 543 लोगों ने तोड़ा दम। देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. बीते 24 घंटे में कुल 38,902 नए मामले सामने आए हैं और 543 लोगों की जान चली गई है. ये एक दिन में कोरोना से हुई मौत और मरीजों की संख्या है. देश में कोरोना के कुल मामले अब 10 लाख 77 हजार 618 हो गए हैं. वहीं देश में अब तक 26,816 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 6 लाख 77 हजार से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं.

एडिटर इन चीफ़ शशांक सिंह's avatar

एडिटर इन चीफ़ शशांक सिंह द्धारा

मो० 9621222000

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें