अयोध्या जिले के विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत असकरनपुर में जलनिकासी की व्यवस्था न होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस खडंजा मार्ग पर बरसात के पानी की निकासी न हो पाने के कारण बरसात का पानी रास्ते में ही जमा हो जाता है।जिससे राहगीरों को आने जाने में असुविधा होती है।वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है।लेकिन यहां तो जमे पानी में संचारी रोगों के फैलने की संभावना बढ़ गई है।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के लगभग आधी से ज्यादा आबादी के लोगों का आना जाना इसी मार्ग से है लेकिन बरसात के मौसम में बारिश हो जाने पर इस मार्ग पर जलभराव की स्थिति उत्त्पन्न हो जाती है जिससे ग्रामीणों को आने जाने में बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।गांव के बाबूलाल व संतराम का कहना है कि जलभराव का पानी उनके घरों में भर जाता है जिसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी गयी है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।इस सम्बंध में ग्राम सेवा समिति असकरनपुर के अजय तिवारी ने बताया कि इस समस्या के समाधान के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है, जल्द ही समस्या का समाधान कराया जाएगा।
