अयोध्या सोहावल।
सपा के वरिष्ठ नेता राघवेन्द्र प्रताप सिंह अनूप सिंह ने पासी समाज के युवा नेता रंजीत रावत पार्टी का झंडा थमाकर पार्टी में कराया शामिल।विकास खण्ड सोहावल परशुरामपुर के हैं रंजीत रावत।
इस अवसर पर रंजीत रावत के साथ सैकड़ो लोंगो ने बीजेपी छोड़ कर थामा समाजवादी पार्टी का दामन ,मंजीत रावत विशाल रावत ,रिंकू रावत ,अंकुर श्रीवास्तव ,संजय रावत, सौरभ रावत, राम चन्द्र सोनी, राम गणेश, प्रदीप कुमार, संजीव कुमार ,वीरेंद्र कुमार लल्लू, अभिषेक रावत, सचिन रावत, उमेश कुमार ,राम केवल ,सोनी ,अजय कुमार श्यामलाल, अमरजीत ,लवकुश, आदि सैकड़ों साथी शामिल हुए।
