भारतीय किसान यूनियन सोहावल इकाई ने सात सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाअधिकारी को नामित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।
अयोध्या सोहावल : इस दौरान भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप के सोहावल तहसील इकाई ने तहसील अंतर्गत संचालित प्राइवेट विद्यालय के प्रबंधकों /प्रधानाचार्य द्वारा जो शुल्क वसूली को शोषण बताते हुए शुल्क माफ किये जाने की मांग की। तथा छात्रों को छात्रवृत्ति जो सरकार द्वारा दी जाती है उसको दिलाया जाना सुनिश्चित किया जाए तथा भाकियू ने जिला प्रशासन की लापरवाही का आरोप लगाया कि जुबेर गंज नवीन मंडी संचालित नहीं हो पा रही है जिसके कारण निजी बाजारों में किसान ठगे जा रहे हैं । भाकियू टिकैत तहसील अध्यक्ष राकेश वर्मा ने कहा कि मंडी संचालन कराने को लेकर शिकायत शासन प्रशासन को कई बार की गई है परंतु आज तक सब्जी मंडी चलाने हेतु कोई कार्यवाही नहीं की गई अगर शासन प्रशासन द्वारा मंडी सुचारू रूप से चालू नहीं कराया गया तो भारतीय किसान यूनियन सोहावल तहसील इकाई आंदोलन करेगी।जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
