श्रेणी
बिना श्रेणी

संविदा विद्युत कर्मी की लाइन ठीक करते समय करेन्ट लगने से मौत।

अयोध्या।

जिले के रौनाही थाना क्षेत्र के कोला गांव के पास विद्युत संविदाकर्मी की लाइन फाल्ट ठीक करते समय 11 हजार वोल्ट के करेन्ट की चपेट में आ जाने से मौत हो गयी। मिली जानकारी के मुताबिक वृहस्पतिवार को दोपहर बाद संविदाकर्मी संतोष कुमार उम्र लगभग 30

वर्ष पुत्र बालकराम निवासी रसूलपुर कोला गांव के पास सोहावल ग्रामीण फीडर के खम्बे पर चढ़कर लाइन ठीक करते समय 11 हजार वोल्ट के करेन्ट की चपेट में आ जाने से मौके पर ही मौत हो गयी। पूछे जाने पर जेई रामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि वह हमारे यहां कर्मचारी नहीं था।हमें इस सम्बंध में कोई जानकारी नहीं है।मामले की जानकारी होने पर रौनाही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मंडलीय अभियंता का कहना है कि यह चूक कैसे हुई। इसकी जांच करवा कर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

तो वहीं खिरौनी निवासी अधिवक्ता दीपक सिंह ने पीड़ित परिवार को शासन प्रसाशन से आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है।

एडिटर इन चीफ़ शशांक सिंह's avatar

एडिटर इन चीफ़ शशांक सिंह द्धारा

मो० 9621222000

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें