श्रेणी
बिना श्रेणी

रौनाही पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप।

सोहावल अयोध्या। जानलेवा हमले में पुलिस पर कार्यवाही ना करने का आरोप पीड़ित पक्ष लगा रहा है, जिसको लेकर पीड़ित पक्ष ने रौनाही पुलिस की शिकायत उच्च अधिकारियों से की है,बीते सप्ताह को कपासी ग्राम सभा के मजरे टीकाराम के पुरवा में टॉर्च की बैटरी लेने जा रहे सुनील को मामूली कहासुनी में गांव के ही संजय श्री नारायण दिलीप सूरज आदि ने लाठी-डंडों से हमला कर लहूलुहान कर दिया था, सुनील को बचाने गए रामकरण को भी विपक्षियों ने नहीं बख्शा,पिटाई में सुनील-रामकरण बुरी तरह घायल हो गए,दोनों के सिर में गंभीर चोटें आई हैं, रामकरण तो जिला अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि सुनील ट्रामा सेंटर लखनऊ में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है,सुनील के रिश्तेदार सरजू प्रसाद निवासी कुंदुर्खा खुर्द ने उच्च अधिकारियों से रौनाही पुलिस पर हीला हवाली की शिकायत करते हुए विपक्षियों पर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है, पूछे जाने पर उपनिरीक्षक बब्लू कुमार ने बताया कि दविश दी जा रही है, अभियुक्त फरार है,जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

एडिटर इन चीफ़ शशांक सिंह's avatar

एडिटर इन चीफ़ शशांक सिंह द्धारा

मो० 9621222000

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें