सोहावल :- राम मंदिर निर्माण से देशवासियों में है उत्साह का माहौल। सोहावल के अरकुना बाजार के पास स्थित केआरसी पब्लिक स्कूल में भव्य स्वागत अभिनंदन के बाद बोल रहे थे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खासम खास माने जाने वाले नवनिर्वाचित एमएलसी पूर्व आईएएस अरविंद शर्मा। लखनऊ से आजमगढ़ जा रहे थे एमएलसी अरविंद शर्मा। केआरसी पब्लिक स्कूल के मालिक वरिष्ठ भाजपा नेता सोभनाथ दुबे उर्फ पप्पू दुबे की अगुवाई में हुआ नवनिर्वाचित एमएलसी का जोरदार स्वागत अभिनंदन।

