श्रेणी
बिना श्रेणी

सोहावल तहसील अंतर्गत ग्राम मीरपुर कांटा में द मिलियन फार्मर्स स्कूल (किसान पाठशाला) का हुआ आयोजन |

किसानो की आय दुगनी करने के उद्देश्य से ग्राम सभा मीरपुरकांटा में कृषि विभाग द्वारा किसान पाठशाला का आयोजन किया गया | जिसमे कृषि विभाग के अधिकारी मौजूद रहे तथा लगभग 100 किसानो ने प्रतिभाग किया, जिसमे कृषि विभाग के मास्टर ट्रेनर श्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा कृषि बिभाग द्वारा संचालित की जा रही बिभिन्न योजनाओ एवं तकनीक के बारे में विस्तार से बताया गया तथा कृषि की उन्नति तकनीक से खेती करने के साथ मृदा परिक्षण के अनुसार उर्बरको का संतुलित मात्रा में उपयोग एवं एफ०पी० ओ० के गठन, महत्व, प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी तथा पशुपालन में महिलाओ की सहभागिता, दुग्ध उत्पादन, बकरी एवं मत्स पालन की योजनाओ एवं तकनीक के बारे में जानकारी प्रदान की गयी |

एडिटर इन चीफ़ शशांक सिंह's avatar

एडिटर इन चीफ़ शशांक सिंह द्धारा

मो० 9621222000

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें