रौनाही,मंगलसी और सुचित्तागंज फीडर पर उपभोक्ताओं को नहीं मिल रही विद्युत आपूर्ति,उपभोक्ताओं में दिखा रोष,इसी बात को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ सपा नेता व सोहावल प्रथम से जिलापंचायत सदस्य विनीता रावत के पति एवं प्रतिनिधि ने सोहावल एसडीओ को सौंपा ज्ञापन,विधुत व्यवस्था की आंख मिचौली को बंद करने अथवा अव्यवस्था को सुधारने से सम्बंधित दिया ज्ञापन,एसडीओ सोहावल सूर्य प्रताप सिंह ने दिया आश्वासन,कहा जल्द ही सम्बंधित फीडरों तक पहुंचेगी विद्युत आपूर्ति,सपा नेता विकास वर्मा भी रहे मौजूद!

