भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में उतरे भाजपा नेता अभिषेक सिंह टिंकू,किया ताबड़तोड़ जनसंपर्क! अयोध्या :- बीकापुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी डॉ अमित सिंह चौहान के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी की तेजतर्रार नेता अभिषेक प्रताप सिंह टिंकू व पूर्व ब्लाक प्रमुख सोहावल रामअवतार यादव ने दर्जनों गांव में किया ताबड़तोड़ जनसंपर्क,मतदाताओं से डॉक्टर अमित सिंह चौहान व कमल के फूल के निशान को जिताने के लिए किया अपील,गांव गरीब शोषित वंचित लोगों का मिल रहा है भारी जन समर्थन।




