अयोध्या :- ग्राम प्रधान जमुवा विपिन वर्मा ने ग्रामीणों को दिया आयुष्मान कार्ड का तोहफा,ग्रामीणों में खुशी की लहर,आपको बताते चलें विगत वर्षों से बंद पड़े आयुष्मान कार्ड एक बार पुनः बनने लगा है,राज्य व केंद्र की डबल इंजन की सरकार ने आयुष्मान कार्ड पर 5 लाख रु की धनराशि आवंटित की है,जिसमें किसी भी बीमारी के इलाज हेतु यह कार्ड उपयोगी साबित होता दिख रहा है,तो वही ग्राम प्रधान जमुवा विट्टन वर्मा प्रतिनिधि विपिन वर्मा ने ग्राम पंचायत जमुवा पंचायत घर में कैम्प लगवाकर लोगों का आवेदन आयुष्मान कार्ड हेतु करवाया है।
