ब्रेकिंग
(अयोध्या सोहावल) नगर पंचायत सुचितागंज चेयरमैन पद प्रत्याशी खिरौनी निवासी सत्यनाम सिंह गरीबों के मसीहा चुनावी माहौल में झोंक रहे अपनी ताकत। लगातार डोर टू डोर कर रहे जनता के बीच जनसंपर्क। नगर पंचायत क्षेत्र सुचितागंज में देखी जा रही सभी प्रत्याशियों की चुनावी ताकत।काफी समय से जनता के बीच बने हैं चेयरमैन पद प्रत्याशी के रूप में सत्य नाम सिंह।सभी प्रत्याशियों को आरक्षण सूची का है इंतजार।
