अयोध्या सोहावल :- सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर मंजू पासी पत्नी लक्ष्मण पासी हो सकती हैं नगर पंचायत सुचित्तागंज खिरौनी चेयरमैन पद की प्रबल दावेदार,भाजपा में लंबे समय से हैं सक्रिय कार्यकर्ता,नगर पंचायत सीट एससी होने पर ठोकी अपनी दावेदारी, भाजपा के बढ़ते लोकप्रियता को देखते हुए नगर पंचायत वासियों ने बनाया मन,नगर पंचायत वासियों ने कहा चेयरमैन बनेगा भाजपा का उम्मीदवार,इस बावत मंजू पासी पत्नी लक्ष्मण पासी बन सकती हैं भाजपा की उम्मीदवार!
