अयोध्या सोहावल :- बसपा की अधिकृत चेयरमैन पद प्रत्याशी रीमा कोरी पत्नी हरीश कोरी ने भरी हुंकार!आगामी नगर पंचायत सुचित्तागंज खिरौनी चेयरमैन व सभासद चुनावी सरगर्मी में एससी सीट पर बसपा की अधिकृत चेयरमैन पद प्रत्याशी रीमा कोरी पत्नी हरीश कोरी को जनता जनार्दन का आशीर्वाद काफी मिल रहा है,जानकारों की माने तो बसपा के साइलेन्ट वोटर नगर पंचायत के वार्डो में चेयरमैन पद प्रत्याशी रीमा कोरी पत्नी हरीश कोरी को आगे बढ़ाने में काफ़ी अहम रोल निभाएंगे!
