अयोध्या सोहावल :- भाजपा से संभावित चेयरमैन पद प्रत्याशी विन्देश कुमारी पत्नी रवि कुमार ने आगामी नगर पंचायत सुचित्तागंज खिरौनी में होने वाले चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है,आपको बताते चलें अयोध्या जनपद की नगर पंचायत सुचित्तागंज खिरौनी सीट एससी बाहुल्य होने के नाते इस सीट को एससी महिला कर दी गई है,सूत्रों की माने तो भाजपा ने चेयरमैन पद प्रत्याशी विन्देश कुमारी पत्नी रवि कुमार पर अपना आशीर्वाद अथवा टिकट के लिए लगभग हरी झंडी दिखा दिया है,रवि कुमार का नगर पंचायत क्षेत्र के साथ साथ अन्य ग्राम सभाओं में अच्छी पैठ है,माना जा रहा है कि अन्य दल के प्रतिद्वंदियों का चुनावी रण रवि कुमार से ही होगा,नगर पंचायत सुचित्तागंज खिरौनी के 15 वार्डों में रवि कुमार का एक पारवारिक रिश्ता जैसा देखने को मिलता है,और जनता जनार्दन का संकेत साफ़ समझ आता है कि राजतिलक चेयरमैन पद प्रत्याशी विन्देश कुमारी पत्नी रवि कुमार को लगना लगभग तय है!

