श्रेणी
बिना श्रेणी

समाजवादी पार्टी से समर्थित चेयरमैन पद प्रत्याशी रेशमा भारती पत्नी डॉ राम सुमेर भारती ने भरी हुंकार!

समाजवादी पार्टी से समर्थित चेयरमैन पद प्रत्याशी रेशमा भारती पत्नी डॉ राम सुमेर भारती ने आगामी नगर पंचायत सुचित्तागंज खिरौनी में होने वाले चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है,आपको बताते चलें अयोध्या जनपद की नगर पंचायत सुचित्तागंज खिरौनी सीट एससी बाहुल्य होने के नाते इस सीट को एससी महिला कर दी गई है,सूत्रों की माने तो समाजवादी पार्टी ने चेयरमैन पद प्रत्याशी रेशमा भारती पत्नी डॉ राम सुमेर भारती पर अपना आशीर्वाद अथवा टिकट देकर हरी झंडी दिखा दिया है,डॉ राम सुमेर भारती का नगर पंचायत क्षेत्र के साथ साथ अन्य ग्राम सभाओं में अच्छी पैठ है,माना जा रहा है कि अन्य दल के प्रतिद्वंदियों का चुनावी रण डॉ आर एस भारती से ही होगा,नगर पंचायत सुचित्तागंज खिरौनी के 15 वार्डों में डॉ आर एस भारती का एक पारवारिक रिश्ता जैसा देखने को मिलता है,और जनता जनार्दन का संकेत साफ़ समझ आता है कि राजतिलक चेयरमैन पद प्रत्याशी रेशमा भारती पत्नी डॉ राम सुमेर भारती को लगना लगभग तय है!

एडिटर इन चीफ़ शशांक सिंह's avatar

एडिटर इन चीफ़ शशांक सिंह द्धारा

मो० 9621222000

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें