अयोध्या सोहावल :- नगर पंचायत सुचित्तागंज खिरौनी में होने वाले चुनाव में आठ नम्बर पियरा वार्ड से भाजपा समर्थित सभासद पद प्रत्याशी राहुल सिंह चुनावी रण में भारी पड़ रहे हैं,आपको बताते चले विगत कई वर्षों से खिरौनी ग्राम सभा के ग्राम प्रधान सत्यनाम सिंह रहे हैं,उन्होंने गांव गरीब को काफी महत्व दिया है,सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से गांव की जनता को लाभान्वित कराया है,आठ नम्बर वार्ड पियरा की जनता ने एक तरफा मन बना लिया है कि पूर्व प्रधान सत्यनाम सिंह पुत्र राहुल सिंह को भारी मतों से विजयी बना कर सभासद की कुर्सी पर बैठाकर मानेंगे!
