श्रेणी
बिना श्रेणी

खिरौनी नगर पंचायत चेयर मैन के प्रबल दावेदार और लोकप्रिय प्रत्याशी हैं राम भवन।

प्रेसनोट…विज्ञापन

अयोध्या सोहावल :-

खिरौनी नगर पंचायत चेयर मैन के प्रबल दावेदार और लोकप्रिय प्रत्याशी हैं राम भवन

राम भवन जी सोहावल तथा गोपीनाथपुर से तीन बार लगातार ग्राम प्रधान रहे है और उन्होने सभी वर्गो की सेवा ईमानदारी के साथ की है। उन्होंने कहा कि सोहावल तथा गोपीनाथपुर की जनता की कृपा के कारण हर बार उन्हें ग्राम प्रधान के लिए चुना गया, और उन्होंने भी समाज के सभी वर्गो के लोगो के हर सुख दुख में शामिल होकर अपने सामर्थ्य के अनुसार सेवा की है।
ज्ञात हो कि राम भवन की छवि एक तेजतर्रार मेहनती और ईमानदार लोगो में होती है । इसी का नतीजा रहा कि जनता ने उन्हे तीन तीन बार ग्राम प्रधान बनाया।
उनके प्रधानी के कार्यकाल में ग्राम सभा में एक भी कच्चे मकान नहीं है, सारी सड़कें सीसी है या फिर इंटरलाकिंग, लगभग सभी पात्र व्यक्तियों को आवास/शौचालय उपलब्ध है, और दस साल पूर्व में निर्मित सड़क नालियाँ आज भी अच्छी अवस्था में हैं, उन्होंने बताया कि उनकी ग्राम सभा के हर मोहल्ले में स्ट्रीट लाइट, बिजली के तारों के जंजाल से मुक्ति दिलाई और आधुनिक केबल जाल बिछाया, सबसे महत्वपूर्ण है कि ये सब काम आज से 10 वर्ष पूर्व में ही पूरे हो चुके हैं। जबकि सुचित्तागंज बाजार में कुछ महीने पहले केबल के तार और स्ट्रीट लाइट लगाये गये हैं, अन्य क्षेत्र अभी भी तमाम सुविधाओं से वंचित है।
राम भवन जी के अनुसार, उनके विद्यालय(बाबू श्याम सुन्दर स्मारक इंटर कालेज सोहावल) का एक बच्चा रोहित कुमार (कक्षा 12 )प्रतिदिन साइकल चला कर सोहावल से फैजाबाद स्टेडियम क्रिकेट सीखने जाता है, ऐसे न जाने कितने बालक खेल सुविधाओं के अभाव में अपने सपनों से समझौता करते होंगे उसी क्रम में उन्होंने खिरौनी नगर पंचायत में मिनी स्टेडियम बनाने का संकल्प लिया है।
ऐसे विकास की सोच रखने वाले प्रत्याशी को चेयरमैन बनाना गर्व की बात है, तथा हमारी आपकी जिम्मेदारी भी है।
धन्यवाद,
आयुष चौधरी
ग्राम सोहावल

एडिटर इन चीफ़ शशांक सिंह's avatar

एडिटर इन चीफ़ शशांक सिंह द्धारा

मो० 9621222000

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें