अयोध्या सोहावल :- नगर पंचायत सुचित्तागंज खिरौनी के पूरे नवीसिंह गांव में भाजपा समर्थित चेयरमैन पद प्रत्यशी रवि कुमार के बेहद करीबी डॉ भोले की माता जी का बीती रात्रि निधन हो गया था,दुःखद निधन की खबर सुनकर शोक संतप्त परिवार को रवि कुमार ने बंधाया ढांढस,आपको बताते चलें कि चेयरमैन पद प्रत्याशी रवि कुमार बेहद सरल स्वभाव के अथवा जमीनी नेताओं में से एक हैं,क्षेत्र में हर दुःख दुःख में विगत वर्षों से सम्मिलित होना अथवा क्षेत्र की आवाम का सुख दुःख अपना समझना,यह चेयरमैन उम्मीदवार रवि कुमार बेहद खास बनाता है,शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाने वालों में रवि कुमार व उनके समर्थक मौजूद रहे!






