श्रेणी
बिना श्रेणी

भाजपा से संभावित चेयरमैन पद प्रत्याशी रवि कुमार विधायक बीकापुर के हैं बेहद करीबी!

अयोध्या सोहावल :- नगर पंचायत सुचित्तागंज खिरौनी से भाजपा के संभावित उम्मीदवार रवि कुमार की लोकप्रियता दिन ब दिन बढ़ती जा रही है,आपको बता दें आगामी नगर पंचायत चुनाव में भाजपा से टिकट की कतार में खड़े तमाम दावेदारों को पछाड़ते हुए रवि कुमार का कद बढ़ता जा रहा है,पार्टी व कार्यकर्ताओं के प्रति हर समय सजग रहना अथवा जनता जनार्दन को घर जैसा सम्मान व सुख दुःख में मजबूती के साथ खड़े रहना रवि कुमार को सबसे अलग बनाती है,एक तरफा क्षेत्र की जनता का जन सहयोग मिलने की खबर से भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को रवि कुमार के नाम पर मुहर लगाना लगभग तय समझिए,तो वहीं स्थानीय विधायक डॉ अमित सिंह चौहान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे रवि कुमार का तमाम कार्यक्रमों में सहभागिता दिखाना यह चरितार्थ करता है कि विधायक के बेहद करीबी हैं रवि कुमार!

एडिटर इन चीफ़ शशांक सिंह's avatar

एडिटर इन चीफ़ शशांक सिंह द्धारा

मो० 9621222000

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें