अयोध्या सोहावल :- बसपा समर्थित चेयरमैन उम्मीदवार रीमा कोरी पत्नी हरीश कोरी के महिला समर्थकों ने किया डोर टू डोर जनसंपर्क,नगर पंचायत सुचित्तागंज खिरौनी के सभी 15 वार्डो में हरीश कोरी को काफी जनसमर्थन मिल रहा है,आपको बताते चलें कि बसपा ने हरीश कोरी के नाम पर मुहर लगा दी है,नगर पंचायत क्षेत्र की जनता का एकतरफा समर्थन हरीश को मिल रहा है।
