अयोध्या सोहावल :- नगर पंचायत सुचित्तागंज खिरौनी से चेयरमैन पद प्रत्याशी व सपा के कद्दावर नेता पूर्व ग्राम प्रधान खिरौनी राम नरेश रावत ने भरी हुंकार,आपको बताते चलें कि नगर पंचायत की सीट महिला एससी हो गई है,और नगर पंचायत सुचित्तागंज खिरौनी के चेयरमैन पद प्रत्याशी नीलम रावत पत्नी राम नरेश रावत ने समाजवादी पार्टी से मजबूत दावेदारी ठोक दी है,नगर पंचायत की 15 वार्डों में एकतरफा नीलम रावत पत्नी राम नरेश रावत को जनता जनार्दन का आशीर्वाद मिल रहा है!

