श्रेणी
बिना श्रेणी

चेयरमैन पद की बसपा घोषित प्रत्याशी रीमा कोरी पत्नी हरीश कोरी ने बसपा प्रदेश अध्यक्ष का सोहावल चौराहे पर किया स्वागत!

अयोध्या सोहावल :- चेयरमैन पद की बसपा घोषित प्रत्याशी रीमा कोरी पत्नी हरीश कोरी ने बसपा प्रदेश अध्यक्ष का सोहावल चौराहे पर किया भव्य स्वागत!

अयोध्या।
बसपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे गृह जनपद अयोध्या,सोहावल चौराहे पर बसपाइयों ने किया प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत, प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल का बयान, मायावती ने एक कार्यकर्ता को जो जिम्मेदारी दी है वह जिम्मेदारी तन मन से निभाएंगे, नगर निगम चुनाव हो या फिर लोकसभा चुनाव, बहुजन समाज पार्टी जीतेगी, करेगी अच्छा प्रदर्शन, मायावती बनेगी प्रधानमंत्री, राम पथ चौड़ीकरण के जद में आ रहे पीड़ित व्यापारियों को लेकर कहा, व्यापारियों को मिलना चाहिए उचित मुआवजा।शहर का विकास हो रहा है अच्छी बात है लेकिन किसी की जमीन जा रही है तो उसको उसका मुआवजा मिलना चाहिए, प्रदेश का पाल समाज ओबीसी व सर्व समाज बसपा के साथ। सर्व समाज बसपा के साथ था बसपा के साथ है तभी 2007 में मायावती बनी थी मुख्यमंत्री। निकाय चुनाव को लेकर बसपा की बड़ी तैयारी। मायावती ने 2 अक्टूबर को ही मीटिंग कर दे दिया था संदेश। निकाय चुनाव में बहुजन समाज पार्टी करेगी अच्छा प्रदर्शन= विश्वनाथ पाल

एडिटर इन चीफ़ शशांक सिंह's avatar

एडिटर इन चीफ़ शशांक सिंह द्धारा

मो० 9621222000

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें