अयोध्या सोहावल :- डॉ राम सुमेर भारती का ताबड़तोड़ जनसंपर्क,नगर पंचायत क्षेत्र में सियासी पारा हाई!आपको बताते चलें कि नगर पंचायत सुचित्तागंज खिरौनी से सपा के समर्थित चेयरमैन पद प्रत्याशी रेशमा भारती पत्नी डॉ राम सुमेर भारती ने डोर टू डोर जनसंपर्क कर सियासी पारा चढ़ा दिया है,नगर पंचायत क्षेत्र की जनता जनार्दन का आशीर्वाद डॉक्टर आर एस भारती को भरपूर मिल रहा है,वर्तमान समय में सपा समर्थित चेयरमैन पद प्रत्याशी रेशमा भारती पत्नी डॉ राम सुमेर भारती का जलवा बरकरार है।




