अयोध्या :- पत्रकार सुरेश सिंह बाबा पर रंगदारी मांगने का आरोप,जमीनी विवाद के निस्तारण हेतु पीडित से 10 हजार रुपए मांग रहे थे सुरेश सिंह बाबा,रुपया नहीं देने पर तहसील में पीड़ित शिवकुमार यादव से की मारपीट,रौनाही गांव का रहने वाला है पीड़ित,अरथर गांव के रहने वाले हैं सुरेश सिंह बाबा,सुरेश सिंह बाबा की एसएसपी,डीएम व मण्डलायुक्त से हुई शिकायत!सुरेश सिंह बाबा पर मुक़दमा लिखने की मांग।

