श्रेणी
बिना श्रेणी

साधन सहकारी समिति हाजीपुर बरसेन्डी से कप्तान तिवारी हुए निर्विरोध सभापति निर्वाचित।

सोहावल अयोध्या – विकास खंड सोहावल अंतर्गत साधन सहकारी समिति हाजीपुर बरसेन्डी से सभापति पद के लिए एक मात्र प्रत्याशी के रूप में कप्तान तिवारी का ही नामांकन हुआ। जिसके चलते वरिष्ठ भाजपा नेता कप्तान तिवारी निर्विरोध निर्वाचित हो गए। जिसकी पुष्टि निर्वाचन अधिकारी एडीओ आईएसबी मनोज तिवारी, व सहायक निर्वाचन अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी सुशील पांडेय ने की।चुनाव प्रभारी रहे भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नू डेलीगेट राम कलप पांडेय, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश सिंह चौहान,परमानन्द तिवारी, सच्चिदानंद तिवारी श्रीकांत तिवारी, तिवारी, गौरव प्रियादर्शी सीताराम प्रजापति, बुधना, विद्यावती, रंजीत सिंह धीरेन्द्र सिंह रज्जन शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

एडिटर इन चीफ़ शशांक सिंह's avatar

एडिटर इन चीफ़ शशांक सिंह द्धारा

मो० 9621222000

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें