श्रेणी
बिना श्रेणी

हाजी फिरोज़ खान गब्बर परिवार के साथ सफर-ए-उमरा पर हुए रवाना।

अयोध्या।
हाजी फिरोज़ खान गब्बर परिवार के साथ सफर-ए-उमरा पर हुए रवाना।
बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी हाजी फिरोज़ खान उर्फ गब्बर एवं उनके बड़े भाई हाजी सरफराज़ खान आज अपने परिवार के 31 सदस्यों के साथ सफ़र-ए-उमरा पर सौदी अरब के लिए रवाना हुए।
31 सदस्यों में परिवार की महिलाएं एंव बच्चे भी शामिल हैं।
सपा नेता एजाज़ अहमद ने बताया कि हाजी फिरोज़ खान गब्बर दो सप्ताह के लिए इस धार्मिक यात्रा पर सऊदी अरब में मौजूद मक्का एवं मदीना शरीफ में रहेंगे, इस दौरान क्षेत्र एवं गांव के लोगों ने उन्हें एवं परिवार के सदस्यों को फूल एवं माला भेंट किया।
सफर पर रवाना होने से पूर्व हाजी फिरोज़ खान गब्बर रौनाही में मौजूद मदरसा अल-जामिया-अतुल इस्लामियां पहुंच कर धार्मिक गुरुओं से आशीर्वाद लिया एवं उसके उपरांत अपने माता पिता की कब्र पर भी पहुंच कर उनके लिए दुआएं की।
एजाज़ अहमद ने बताया कि अपने देश और सऊदी अरब के समय में कई घण्टों का अन्तर होने के कारण क्षेत्र के लोगों से फोन पर बात होना थोड़ा मुश्किल रहेगा।
इस दौरान विधानसभा क्षेत्र के सभी सामाजिक एवं राजनैतिक कार्यक्रमों में उनके छोटे भाई पूर्व ब्लाक प्रमुख सोहावल फ़िरदौस अहमद खान साथियों के साथ उपस्थित रहेंगे।इस दौरान समाजवादी पार्टी के निवर्तमान ज़िला उपाध्यक्ष एजाज़ अहमद, पूर्व ब्लाक प्रमुख फिरदोस अहमद खान, ज़िला पंचायत सदस्य अजय रावत, अशोक चौधरी, मोहम्मद शोएब खान, रौनाही प्रधान खुर्शीद अहमद खान, पूर्व प्रधान मेराज अहमद खान, एशात खान, नफीस अहमद खान, आमिर खान, निज़ाम खान, मोहिबुल्लाह अंसारी, जावेद अहमद खान, क्षेत्र पंचायत सदस्य बाबुल सिंह, गाज़ी अनवर खान, उबैद खान प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

एडिटर इन चीफ़ शशांक सिंह's avatar

एडिटर इन चीफ़ शशांक सिंह द्धारा

मो० 9621222000

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें