अयोध्या :- नव सृजित नगर पंचायत सुचित्तागंज खिरौनी के प्रबल दावेदार व आजाद समाज पार्टी समर्थित रीमा कोरी पत्नी हरीश कोरी ने चुनावी सरगर्मी तेज कर दी है,आपको बताते चलें आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष अयोध्या संजय रावत ने चेयरमैन पद का टिकट रीमा कोरी पत्नी हरीश कोरी को देकर विरोधियों में खलबली मचा दी है,नव सृजित नगर पंचायत सुचित्तागंज खिरौनी में हरीश कोरी की अच्छी पैठ व हर वर्ग में अच्छी पकड़ है,रीमा कोरी पत्नी हरीश कोरी की चर्चा नगर पंचायत के 15वों वार्ड में है,आने वाले समय में चुनाव एक तरफा आजाद समाज पार्टी के पक्ष में दिखता नजर आ रहा है।
