अयोध्या :- पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी ने अपनी पुत्री के लिए अधिवक्ताओं से किया वोट की अपील! नव सृजित नगर पंचायत सुचित्तागंज खिरौनी से भाजपा ने अपने बैनर तले चुनावी रण में चेयरमैन पद के लिए कविता प्रियदर्शी को उतारा है,रामू प्रियदर्शी की साफ व स्वच्छ छवि के चलते पूर्व विधायक की पुत्री को अपना सेम्बल प्रदान किया है,भाजपा की डबल इंजन की सरकार की योजनाओं व अपने व्यक्तित्व के चलते रामू प्रियदर्शी सोहावल तहसील के माननीय अधिवक्ता वन्धुओं से वोट की अपील कर रहे हैं।





