अयोध्या :- भाजपा से चेयरमैन पद प्रत्याशी कविता प्रियदर्शी के समर्थन में ताबड़तोड़ जनसंपर्क!नव सृजित नगर पंचायत सुचित्तागंज खिरौनी से भाजपा समर्थित चेयरमैन पद प्रत्याशी कविता प्रियदर्शी पत्नी बब्लू पासी ने अपने समर्थकों संग नगर पंचायत के पूरे नवीसिंह,नवीगंज,गैचरा,हरहंटवापुर विशुनपुर सारा में किया डोर टू डोर जनसम्पर्क,मिल रहा है सभी का आशीर्वाद।आपको बताते चलें नगर पंचायत के पूरे नवी सिंह के सम्भ्रांत लोगों के साथ आकाश सिंह का पूर्ण समर्थन मिल रहा है।








