अयोध्या सोहावल :- नव सृजित नगर पंचायत सुचित्तागंज से आजाद समाज पार्टी से चुनाव चिन्ह केतली लेकर चेयरमैन प्रत्याशी रीमा कोरी पत्नी हरीश कोरी ने तेज किया ताबड़तोड़ जनसंपर्क,आपको बताते चलें नव सृजत नगर पंचायत सुचित्तागंज खिरौनी में रीमा कोरी के आते ही चुनावी रण में चुनावी चर्चा तेज हो गई है,आजाद समाज पार्टी /भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं की संख्या नगर पंचायत के 15वों वार्ड के हर एक घर में है,इस वजह से भीम आर्मी की प्रत्याशी रीमा कोरी की चर्चा व कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है,बैरहाल 11 मई को मतदान होना है,नगर पंचायत के ज्यादातर वोटर रीमा कोरी के पक्ष में दिखते नगर आ रहे हैं।













